चंदौली- तस्करी का गढ़ बनते जा रहा है पीडीडीउ रेलवे स्टेशन जहाँ कभी सोना,चादी तो लाखो रुपये पकडे जाते है लेकिन तस्करी चलती रहती है ताजा मामला आज का है जहाँ डीआरआई टीम ने भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट बरामद की है डिब्रूगढ़ राजधानी से वाया बर्मा के रास्ते दिल्ली ले जाई जा रही थी जिसे सूचना के आधार पर पं0दीनदयाल स्टेशन पर पकडा गया है राजधानी ट्रेन तस्करी के लिए काफी महफूज माना जाता है, जहाँ बड़े ही आसानी से तस्कर बिहार से बंगाल होते हुए अन्य देशों से भी सोना व मादक पदार्थो की तस्करी करते रहते हैं जिस कारण अब तस्करों ने राजधानी जैसी ट्रेनों को भी अपने इस कार्य के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है,चुकी इन ट्रेनों का ठहराव भी काफी कम होता है और ये ट्रेने इस कार्य के लिए ज्यादा महफूज मानी जाती हैं, जिससे बड़ी आसानी से विदेशों द्वारा तस्करी कर लाये गए सामानों को राजधानी जैसी जगहों तक आसानी से पंहुचा दिया जाता है। यह पहला मौका होगा जब इतनी बड़ी खेप में तस्करी के सामानों को बाकायदा राजधानी जैसी ट्रेन के लगेज कोच में बाकायदा बुक कराकर ले जाया जा रहा था बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि सामान्यतः ट्रेनों में आम व्यक्ति को अपने सामानों को बुक करवाने के लिये विभिन्न दस्तावेजों के साथ ही तमाम जांच से गुजरना पढ़ता है,लेकिन राजधानी जैसी प्रमुख ट्रेन में आखिर इस तरह से इतनी बड़ी खेप मे तस्करी का सामान कैसे आ गया जाहिर है कि कहीं न कहीं इसमें विभाग के भी लोग शामिल है वही और भी कई ऐसे मामले हैं, जिसमें खुलेआम जीआरपी व आरपीएफ की मदद से अन्य सामग्री की तस्करी करवाई जाती है।
रिपोर्ट… रंधा सिंह चंदौली