डिबरी की लौ से आशियाना जलकर खाक

कंदवा- थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में शुक्रवार की देर रात ढिबरी की लौ से सुजीत प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश की झोपड़ी के साथ-साथ घर में रखा अनाज नगदी सहित वस्त्राभूषण भी आगलगी की भेंट चढ़ गए। सूचना पाकर शनिवार की सुबह मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची।
पुलिस के अनुसार मथुरापुर गांव निवासी सुजीत शुक्रवार की रात भोजनोपरांत सपरिवार घर के बाहर सोने चला गया। भूलवश घर में जल रही ढिबरी से कच्चे घर पर लगी झोपड़ी में आग लग गई देखते ही देखते घर में रखा अनाज, बिस्तर, साड़ी कपड़ा, मोटरसाइकिल का कागजात अंगूठी,सिकडी, सहित अन्य सोने व चांदी के जेवरात व भुक्तभोगी के अनुसार ₹30000 नगदी भी जलकर खाक हो गया। आग जलती देख मौके पर आसपास की भीड़ जुट गई,आग बुझाने का ग्रामीणों द्वारा प्रयास भी किया गया। लेकिन तब तक भुक्तभोगी का सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। वर्तमान समय में भुक्तभोगी का परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता राशि दिलाए जाने का आग्रह किया गया है।

सुनील विश्राम के साथ अंजनी सिंह कंदवा चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *