बरेली। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए हर स्तर पर विकास योजनाओं की रूप रेखा तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के सौ दिन की कार्ययोजना का शासन को सूचनाएं समय से प्राप्त कराएं और बरेली के विकास की प्राथमिकताओं से शासन को भी अवगत कराएं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गांवों की सूची बनाई जाए जो विकास की धारा में पीछे रह गए प्रतीत होते है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को विकास भवन मे विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह के रूप मे बुद्ध की प्रतिमा भेंट की गई तथा बरेली विकास की ओर अग्रसर पुस्तिका का विमोचन भी किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों के विकास कार्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद मे गौ आश्रय स्थलों की स्थिति में सुधार लाने के हर संभव प्रयत्न किए जाएं। विकास कार्यों का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंचे। इसके प्रयत्न करना सभी का दायित्व है।बैठक मे सांसद संतोष कुमार गंगवार, धर्मेन्द्र कश्यप, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, डा. राघवेन्द्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डा. एमपी आर्य, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव