सेवापुरी/वाराणसी- प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को देर सायंकाल कपसेठी थाना के कुरू गांव पहुचे जहाँ उन्होने भाजपा के बरिष्ठ नेता व ग्राम प्रधान संघ बडागांव के अध्यक्ष रविन्द्र यादव के परिजनों को सांत्वना दिया।उन्होने कहा कि पूरी सरकार आप के साथ है। प्रदेश सरकार एव भाजपा हर संभव मदद करने के लिये तैयार है। उप मुख्यमंत्री मृत दिनेश यादव के पुत्र अमन व पुत्री आकाक्षा के साथ ही दिनेश के पिता शोभनाथ यादव से भी मिले। उप मुख्यमंत्री के कुरूगांव पहुचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया।उन्होने रोते बिलखते परिवार को ढाढस बधाया और हर जरूरत में साथ देने का आश्वासन भी दिया।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र यादव के भतीजे दिनेश यादव की ऱविवार को पूर्वान्ह विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी थी ।
उप मुख्यमंत्री के साथ विधायक डाअवधेश सिंह, विधायक अनिल मोर्या, पूर्व नगर प्रमुख कौशलेन्द्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,दिलीप शंकर समेत अनेक लोग थे।
रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी