रुड़की:महापंडित राहुल सांकृत्यायन व मशहूर शायर कैफ़ी आजमी की जन्मभूमि आजमगढ़ में दो दिवसीय “राष्ट्रीय मीडिया विचार मन्थन उत्सव” में साहित्यिक उपलब्धियों के लिए उत्तराखण्ड की शिक्षा नगरी रुड़की निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डा योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण जी को “राहुल सांकृत्यायन सम्मान” दिया गया है।साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने उन्हें मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान को माँ शारदा का अनुपम उपहार कहा है। यह सम्मान उन्हें महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विवि, वर्धा के प्रोफ़ेसर डॉ देवराज,वरिष्ठ पत्रकार एवं “देशबन्धु” के संपादक जय नारायण गुप्त,दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा,हैदराबाद के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ ऋषभदेव शर्मा,रायपुर के पत्रकार गिरीश पंकज और “शार्प रिपोर्टर” के संपादक अरविन्द सिंह ने प्रदान किया।इस ऐतिहासिक अवसर पर साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन को भी बतौर विशिष्ट अतिथि देशभर से आये पत्रकारो को सम्बोधित करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री प्रकाश सिंह रहे।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार