बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-एक ओर जहां अपना सुख-दुःख भूलकर भारत विकास परिषद की नाथनगरी व पांचालनगरी-बरेली शाखाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर समाजसेवा कर रहे शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों फतेहगंज पश्चिमी स्थित वेदांश हास्पीटल के डायरेक्टर डा.सौरभ गंगवार, मिनी बाईपास स्थित प्रताप हाॅस्पीटल के डायरेक्टर एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा.वीरेन्द्र प्रताप सिंह गंगवार, आर्थोपैडिक सर्जन डा.एच.एस.गंगवार, डा.प्रेम सिंह मौर्य, एक्यूपंक्चर विशेषज्ञ डा.राजेश गंगवार, पंचकर्म विशेषज्ञ डा.आर.ए.गंगवार, डा.अमित कुमार सिंह,
डा.अजय कुमार श्रीवास्तव, डा.अमिता परदेसी श्रीवास्तव, डा.राकेश कुमार मिश्रा को परिषद का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं दूसरी ओर पांचाल नगरी शाखा-बरेली द्वारा ‘कोई भूखा न रहे’ प्रकल्प के अंतर्गत 01 जुलाई को भारत माता नव दुर्गा मंदिर, राजेन्द्र नगर, बरेली में निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष इं.के0सी0सक्सेना, उपाध्यक्ष इं.करन सिंह चौधरी, सचिव जसवन्त सिंह, सहसचिव इं.शरद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, इं.बनबारी सिंह, इं.बचान सिंह, इं.आर.सी.वर्मा, इं.प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, इं.राम बाबू वर्मा, इं.के.एल.गुप्ता, देवकीनंदन, संग्राम सिंह, राजवल सिंह चौहान, प्रवीन सिंह चौधरी, आशीष चौधरी, पं.रमेश चन्द्र शर्मा, इं.विमलेश शर्मा, श्रीमती सरोज चौधरी, श्रीमती अनुरोध सक्सेना, श्रीमती राजेश्वरी देवी, श्रीमती आशा रानी, श्रीमती जावित्री गंगवार एवं राहुल यदुवंशी प्रान्तीय प्रभारी, शाखा एवं सदस्यता विस्तार, रुहेलखंड प्रान्त,नाथनगरी-बरेली शाखा के अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल, सचिव हरनन्दन यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आयोजन इं.करन सिंह चौधरी का रहा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट