बिजनौर/शेरकोट – नेशनल हाईवे 74 पर स्थित शेरकोट टेंपो स्टैंड पर सरकारी निधि से बनाया गया रिक्शा स्टैंड अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे इस रिक्शा स्टैंड की हालत दिनोंदिन पतली होती जा रही है। इस रिक्शा स्टैंड को नगर के डग्गामार वाहनों ने अपना कब्जा जमा लिया है जो कि रात्रि में डग्गामार वाहन एक्स्ट्रा स्टैंड पर खड़े हो जाते हैं और उनके स्वामी वह चालक आराम से घर जाकर सो जाते हैं परंतु कोई भी आला अधिकारी इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है जबकि सरकार मजदूरों के लिए तमाम रुपए पानी में बहा रही है। डग्गामार वाहनों की रिक्शा स्टैंड पर खड़े हो जाने से रिक्शा चालक भरी धूप में इधर-उधर मारे मारे फिरते हैं। नगर की समाजसेवी संस्थाओं ने रिक्शा स्टैंड से इन डग्गामार वाहनों को हटाए जाने की मांग की है।
– पंडित दिनेश कुमार शर्मा
डग्गामार वाहनों का आरामगाह बना रिक्शा स्टैंड
