ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर मलवा न हटाने से दुकानदारों के साथ राहगीरों को हो रही है परेशानी

शेरकोट/बिजनौर- शेरकोट में एक कंपनी के ठेकेदार द्वारा मुख्य बाजार के सड़क खोदे जाने और मलवा न हटाने से स्थानीय दुकानदारों के साथ ही राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।दुकानदारों ने जल्द ही मलवा उठाये जाने की मांग की है बताते चलें की एक कंपनी द्वारा तार डालने के लिए मुख्य बाजार की सड़क को खोदकर बाहर डाला जा रहा है जिसके बाद उसका मालवा भी रोड से नहीं हटाया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों व बाजार आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार मतलूब अहमद जितेंद्र कुमार सुशील कुमार हसन चौधरी आदि ने सड़क का मलवा खुद जाने से उनको मिटटी धूल का सामना करना पड़ रहा है और उनकी दुकान में काफी धूल भर गई है साथी रोड से गुजरने वाले वाहनों के पहिए के नीचे के टुकड़े आते जाते हैं जो दुकान पर लगे शीशे से टकराते हैं जिस से नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है मुख्य बाजार से बनाए जाने की मांग की साथ खोदी गयी सड़कों को बंद करने के साथ-साथ कार्य तेजी से साफ करने की मांग की है।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।