शाहजहांपुर- ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रौजा क्षेत्र के एगवां स्टेशन पर आज सुबह अप लाइन पर एक अज्ञात युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के पास ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे युवक की शिनाख्त हो सके। युवक की उम्र तकरीबन 40 वर्ष बताई गई है, युवक काली पैंट व चेकदार सफेद शर्ट पहने है। आशंका जताई जा रही है, कि युवक ट्रेन गेट के दरवाजे पर बैठा या खड़ा होगा और नींद की झपकी आने से नीचे गिर गया होगा। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त में जुट गई है
अंकित कुमार शर्मा