भोजीपुरा, बरेली। भोजीपुरा और धौराटांडा के बीच सुबह-सुबह दर्दनाक घटना हुई। रेल ट्रैक पार करते समय मां बेटी कासगंज- लालकुआं पैसेंजर ट्रेन की चपेट मे आकर काल के मुंह में समा गई। भोजीपुरा पुलिस ने मां- बेटी के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम पर भेज दिए है। मृतक मां बेटी शेरगढ़ के सिमरावा गांव की रहने वाली थी। मृतक महिला का नाम शमसीरन व उसकी बेटी का नाम निशा है। पुलिस जांच मे जुटी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब ग्यारह बजे की घटना है। थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरावा के रहने वाले किसान नबी हसन की पत्नी शमसीरन (45) और उनकी बेटी निशा (18) किसी काम से भोजीपुरा के लिए आ रही थी। मां- बेटी धौराटांडा स्टेशन के पास ट्रेन पर सवार होने को रेल पटरी पार कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार से कासगंज- लालकुआं पैसेंजर ट्रेन पहुंच गई। जिसकी चपेट में आकर मां- बेटी की मौत हो गई। लोको पायलट ने कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ- जीआरपी और सिविल पुलिस मौके पर पहुंची। मां- बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बरेली सिटी जीआरपी थाना प्रभारी पिंकी रानी का कहना है कि सुबह 11 बजे की घटना है। मां- बेटी की ट्रेन की चपेट मे आकर मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम को भेजे गए है।।
बरेली से कपिल यादव
