वाराणसी/सेवापुरी – विधुत उपकेंद्र बरनी से पोषित चौखंडी गाँव मे लगे 63 केवी के ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले दो दिनों से आधे गांव में अन्धेरा छाया हुआ है।वहीं मोबाइल, इन्वर्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शो पीस बन कर रह गये है और पेयजल की भी ग्रामीणों के बीच काफी समस्या उतपन्न हो गयी है।ग्रामीण पीने के पानी के लिए हैण्डपम्प व कुँआ मात्र का सहारा ले रहे है जो इस भीषण गर्मी में भी पानी छोड़कर खड़ी हो जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व जल गया है।जिस वजह से गांवों में दो दिनों से जहां अंधेरा छाया हुआ है।गाँव के शुभम पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों ने इस दौरान विद्युत विभाग के हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया गया लेकिन व्यवस्था अभी तक बहाल नहीं हुई है।जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। गांव के राजेश उपाध्याय,सन्तोष पाण्डेय,सुरेन्द्र, दिनेश,ज्वाला,छेदी,बबलू,जयप्रकाश,शिपु,गोविन्द,पनारू,श्री प्रकाश ने जल्द ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।वही इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता द्वितीय राजेंद्र पटेल का कहना है कि दो दिन में ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति बहाल करवा दी जायेगी।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा