गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक से कुचलकर वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। शंकरपुर गांव निवासी रामनाथ यादव की सुबह शौच होकर सड़कपार कर घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय गाजीपुर की तरफ से आजमगढ जा रहे बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पीछा कर जलालाबाद के पास पकड़ लिया। जबकि चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला । एसओ दुल्लहपुर राजू कुमार ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है जबकि चालक फरार हो गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया है।
प्रदीप दुबे