कछवांरोड: रूपापुर (मिर्जामुराद) में बुधवार की देर रात ट्रक चालक को लाठी डंडे से मारपीट कर नगदी समेत केबिन में रखे सामान उठा ले गए।ट्रक चालक प्रतापगढ़ निवासी टीपू सुल्तान ने बताया की बुधवार की रात वाराणसी से ट्रक संख्या (u.p 32.g.n.3587)को लेकर इलाहाबाद के तरफ जा रहा था की रूपापुर के पास एक फोरबिलर पर सवार लगभग 7 लोग ओभर टेक कर के रोकने के बाद गाड़ी से खीचकर लाठी डंडे से मरने पिटने लगे मैं किसी तरह वहा से भागा काफी देर बीत जाने के बाद जब गाड़ी के पास पहुँचा तो केबिन में से 8 हजार नगदी टेप रिकार्डर,पंखा,सहित अन्य सामान गायब थे साथ ट्रक का साइड सीसा भी टुटा था। चालक ने गुरुवार की सुबह अज्ञात छिनैतो के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी