रूडकी/हरिद्वार- रुड़की हाइवे पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत हो गई। चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर कांवड़िए के शव को पीएम के लिए हरिद्वार के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया हैं।
शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब एक अज्ञात ट्रक ने सुल्तानपुर डबास थाना मवाना दिल्ली निवासी 26 वर्षीय कांवड़िए अजित पुत्र अशोक कुमार को रुड़की हाइवे पर बोंगला गांव के समीप पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे कुचलने से कांवड़िए की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कांवड़िया अपने भाई सुखराम व अन्य दो साथियों के साथ गंगा स्नान के लिया आया था।सूचना पर मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने मृतक कांवड़िया का पंचायातनामा भरकर उसके शव को पीएम के लिए हरिद्वार के सरकारी अस्पताल भिजवाया दिया हैं।इस बावत बहादराबाद थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक कांवड़ियों को टक्कर मारते मौके से फरार हो गया।तहरीर मिलते ही अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
– रुड़की से इरफान अहमद की रिपोर्ट