दलसिंहसराय/समस्तीपुर – थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 के डैनी चौक पर आज शुक्रवार की संध्या एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक से जा रहे पिता पुत्र को बुरी तरह टक्कर दे दिया। बताया गया हैं कि पाड़ गाँव के मौसा छेदी राय से मिलकर कन्हैया कुमार बाइक से पिता जगदीश राय के साथ अपने घर बेगुसराय जिले के भगवानपुर थाने के महेशपुर गांव जा रहा था। डैनी चौक पर पहुँचते ही मुसरीघरारी की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर से घायल दोनों पिता पुत्र को उपस्थित लोगों ने शहर के डॉ. योगेन्द्र महतों की क्लिनिक में भर्ती कराया।बाइक चालक कन्हैया के फुफेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन के लिए लड़का देखने विद्यापतिनगर थाने के मनियारपुर गाँव गया था। जिसके साथ दूसरे बाइक से हम और हमारे पिता भी साथ मे थे। लौटने के दौरान हमलोग उसके मौसा छेदी राय के यहाँ रुके थे। घटना के वक्त संयोगवश मैं पीछे से बाइक चला रहा था। हल्ला करने पर गाड़ी चालक पुल की रैलिंग को ठोकते हुए ट्रक छोड़कर फरार हो गया।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश पासवान, एसआई खुशबुद्दीन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को देखने निजी क्लिनिक पहुँचे जहाँ उन्होंने बताया कि घायलों की समुचित चिकित्सा करायी जा रही हैं। थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि घायल कन्हैया हेलमेट पहने होने की वजह से हेड इंजुरी से तो बच गया मगर बाया पैर जख्मी हो गया वही उनके पिता को सिर में जख्म हैं।
– आशुतोष कुमार सिंह ब्यूरो समस्तीपुर