पूँछ (झांसी) पूँछ मार्ग पर हुए एक बाइक सड़क हादसे में संजू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम समसेर पूरा थाना एरच अपने रिस्तेदार के यहाँ ग्राम सराय जा रहा थाl तभी सराय के करीब ही बने पवार विधुत सब स्टेशन के समीप एक अज्ञात ट्रक ने पेंशन प्रो गाड़ी क्रमांक यु पी 93 ac 0355 को कट मर दियाl जिससे बाइक चालक पास ही बनी खाई में गिर कर घायल हो गया।
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू