बरेली। पत्नी को मायके मे छोड़कर वापस लौटे एक बाइक सवार युवक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसमे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत की सूचना पर युवक के घर में कोहराम मच गया। गांव नवदिया चांढपुर के पातीराम राजपूत ने बताया कि उसका छोटे भाई खेमपाल उम्र 22 वर्ष का विवाह तीन माह पूर्व बिशारतगंज के लोहारी की युवती कविता राजपूत से हुआ था। गुरुवार सुबह अपनी पत्नी कविता को बाइक से मायके पहुंचाने गया था। शाम के समय वह वापस घर लौट रहा था तभी बरेली-बदायूं रोड पर भोलापुर गांव के पास तेज गति से आए ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमे खेमपाल गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और खेती करता था। युवक की मौत की सूचना पर उसके परिवार व ससुराल में कोहराम मच गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे मे लिया।।
बरेली से कपिल यादव