मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव लभारी मे शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे मे 4 वर्षीय प्रियांशी पुत्री ओमवीर की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब प्रियांशी घर के बाहर अरमान धर्मकांटे पर खेल रही थी। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतक की मां और पिता का रो रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव मे मातम सा छा गया। थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव लाभारी के रहने वाले ओमवीर की चार वर्षीय बेटी प्रियांशी शनिवार दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी तभी उसके घर के पास स्थित एक धर्म काटा पर लकड़ी से भरे ट्रक को चालक पीछे कर रहा था। उसी दौरान मासूम बच्ची ट्रक की चपेट मे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक का पिता ओमवीर कांटा पर ही काम करता है। वही से उसके परिवार का पालन पोषण होता है। उसकी कांटे पर हादसा होने से उसके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे लभारी चौकी प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव