टोल प्लाजा पर वहानो में 150 रुपये बसूलकर लगाये फास्टटेक

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- नेशनल हाइवे पर मौजूद टोल टैक्स पर कैश जमा करने से निजात पाने के लिए चौपहिया वहानो में 150 रुपये बसूलकर फास्टटेक लगाया जा रहा है।जिससे वहानो कि लंबी लंबी कतारें लगने से जाम लगने से लोगो को दिक्कत हो रही है।
टोल टैक्स पर एनएच्आई के अलावा भारतीय स्टेट बैंक,एक्सिस,आईसीआईसीआई बैंक के पेटीएम के काउंटर लगाए गए।पेटीएम के कर्मचारी वहानो को रोककर वहान स्वामी को फास्टेक लगाने के लिए प्रेरित करके फायदे वता रहे।साथ ही एक सौ पचास रुपये इस शर्त पर बसूल रहे है कि तुरंत 150 रुपये का कैशबैक आएगा।लेकिन हकीकत कुछ और ही देखी गयी। टैक लगाने के बाद वहान स्वामी के मोबाइल पर मैसेज तो तुरंत आ रहे थे।लेकिन कैश बैंक नही आ रहा था।जिस पर वहान स्वामिओ ने आपत्ति की तो कर्मचारियो ने उन्हें चौबिस घंटे में कैशबैक आने की बात कहकर समझा दिया।बरेली से गाजियाबाद जा रहे कमल अरोरा और बरेली से अपने घर शामली लौट रहे प्रदीप सैनी समेत करीब दो दर्जन वहान स्वामिओ ने फास्टेक अपनी अपनी वहानो में लगवाए।वहानो को रोकने के कारण जाम भी लग गया।
टोल टैक्स प्रभारी श्यामवीर सिंह ने वताया की कोई भी फास्टेक ब्लैक में नही बेचा जा रहा है। तीस नवम्बर तक जो वहान स्वामी फास्टेक नही लगवाएंगे।उनको एक दिसम्बर से कैश में डबल पेमेंट करना होगा।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *