मीरगंज, बरेली। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के एक युवक कई महीनो से अपने बच्चे के आधार कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रहा है। थक हारकर उसने मामले की शिकायत आईजीआरएस और एसडीएम मीरगंज से की। शिकायत मे उसने पोस्ट ऑफिस मे बैठे आधार कार्ड बना रहे स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए है। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर पीड़िता की शिकायत की जांच करने के लिए भेजा है। गुरुवार को दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी राकेश दिवाकर ने एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा कि मैं अपने पुत्र अर्जुन के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराने के लिए आवेदन किया था जिसमें डाकघर मीरगंज मे 1 फरवरी 2025 को आधार कार्ड बनवाने का टोकन दे दिया था। तब से प्रार्थी चार बार डाकघर मीरगंज के चक्कर लगा चुका है लेकिन वहां तैनात कर्मचारी उसकी सुन नही रहे हैं। राकेश दिवाकर गुरुवार को पुनः पांचवी बार आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए अपने पुत्र को लेकर गया था। वहां तैनात कर्मचारियों ने सोमवार को आने के लिए कह दिया। राकेश दिवाकर ने बताया मैं एक देहाड़ी मजदूर हूं अगर ऐसी ही डाकघर के चक्कर लगाता रहा तो बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। मेरा बच्चा स्कूल जाता है अगर रोज रोज डाकखाने के चक्कर लगाता रहा तो वह स्कूल कैसे जाएगा। मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया डाकखाना मे आधार कार्ड को लेकर शिकायत मिली हैं मैंने तत्काल नायब तहसीलदार अरविंद कुमार को मौके पर भेजा है। आपको बता दे मीरगंज क्षेत्र में नए आधार कार्ड बनाने का कार्य बीआरसी केंद्र, बीएसएनएल और पोस्ट ऑफिस मे चल रहा है लेकिन कुछ लोग मौके का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से दुकानों और सेंटरों पर बैठकर आधार कार्ड बनाने का कार्य कर रहे है और क्षेत्र की भोली भाली जनता से मन चाहे रुपए की मांग कर रहे है।।
बरेली से कपिल यादव