बरेली। नगर निगम की कर निर्धारण विभाग की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर एक पेट्रोल पंप समेत 10 दुकानों को सील कर दिया। वित्तीय साल खत्म होने को है लेकिन अभी भी नगर निगम को काफी व्यावसायिक टैक्स वसूल करना है। इसे लेकर नगर निगम के कर अनुभाग की टीम ने एक बार फिर से वसूली अभियान चलाया और कर अदायगी न करने पर संजय नगर पेट्रोल पंप सहित दस कॉमर्शियल भवनों को सील कर दिया। इस दौरान कई बार दुकानदारों और प्रवर्तन दल के सदस्यों के बीच नोकझोंक भी हुई। नगर निगम की टैक्स अनुभाग की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ कर निरीक्षक विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में संजयनगर और स्टेडियम रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर निगम के लाखों रुपये के टैक्स को न जमा करने वाले बकाएदारों के खिलाफ उनके भवनों को सील करने की कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने संजयनगर में 29.79 लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने पर संजयनगर पेट्रोलपंप मालिक शांति अग्रवाल, संजयनगर में ही 22.97 लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने पर नन्हें लाल शर्मा, 9.19 लाख रुपये से ज्यादा बकाया होने पर राजेंद्र सिंह, 7.31 लाख रुपये से अधिक बकाया होने पर सतपाल सिंह, 6.26 लाख से अधिक बकाया होने पर मुन्नी देवी, 3.32 लाख से ज्यादा बकाया होने पर बलवीर सिंह, 1.94 लाख रुपये से बकाया होने पर सुरेश गुप्ता, 1.39 लाख रुपये अधिक बकाया होने पर गजेंद्र सिंह, 1.24 लाख रुपये ज्यादा बकाया होने पर अफर अली और 2.10 लाख से ज्याद बकाया होने पर बलवीर सिंह के व्यावसायिक भवनों को सील कर दिया गया। कर निरीक्षक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन आगे भी ऐसी ही सख्ती रखेगा। उन्होंने सभी बकाएदारों से कार्रवाई से बचने से अपना बकाया टैक्स जल्द से जल्द जमा करने की अपील की है।।
बरेली से कपिल यादव