देहरादून/उत्तराखंड – आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने राज्य सरकार को टिड्डियों के हमले से आगाह करते हुये कहा कि कई एकड़ की फसल को कुछ ही पल में नष्ट कर देने वाले कई किलोमीटर लंबे ये टिड्डी दल राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र में प्रवेश कर गए हैं। पंजाब में भी कुछ जगहों पर इनको देखा गया है। ये टिड्डी दल एक दिन में लगभग 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर तय कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हवा का रुख उत्तर पूर्व की ओर रहा तो आशंका है कि ये टिड्डी दल उत्तराखंड की ओर भी रुख कर सकते हैं, ऐसे में कोरोना संकट काल में लॉकडाउन की मार झेल रहे राज्य के किसानों पर ये दोहरी मार होगी।
श्री पिरशाली ने कहा कि पता नहीं सरकार टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए कितनी तैयार है, लेकिन इसको एक संभावित आपदा की तरह देखकर समय रहते इससे बचाव के कारगर उपाय जरूरी हैं ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न पहुँचे।
सरकार को चाहिये कि राज्य के किसानों को जागरूक करने के लिए गाइडलाइन जारी करे। हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन से छिड़काव की व्यवस्था करें और प्रशासन को चौकन्ना रखें।