टायर फटने से डिवाइडर पर चढ़ी ट्रैक्टर ट्रॉली, पीछे से टकराई बाइक, युवक की मौत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे आ रही बाइक ट्राली मे घुस गयी। जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई और रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बाइक कब्जे मे लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली हटवाकर  यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मे ट्रैक्टर ट्राली चावल की मैली लेकर सीबीगंज से मुरादाबाद जा रहा था।नेशनल हाइवे पर माधौपुर पुल के पास पहुंचा तभी अचानक ट्रैक्टर का पिछला टायर फट गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। पीछे से आती मोटरसाइकिल ट्रॉली मे जा घुसी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राशिद हुसैन निवासी अहमदपुर नादरपुर मुंडा पांडे जनपद मुरादाबाद को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बरेली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे रोड पर लम्बा जाम लग गया। इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली को रोड से हटवाकर जाम खुलवाया तब यातायात सुचारू हुआ। बाइक के व ट्रैक्टर ट्राली कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ी कर ली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *