बरेली। एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। उसकी इस लापरवाही से एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। इलाज के दौरान गलत दवा देने से उसका गर्भपात हो गया। दवा से उसकी हालत और गंभीर हो गई। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव रहपुरा करीम बख्श के रहने वाले राजू शर्मा की पत्नी रीना देवी तीन माह की गर्भवती थी। राजू का आरोप है कि वह अपनी पत्नी को पेट में दर्द होने पर झोलाछाप डॉक्टर अनवर अली के क्लीनिक पर दिखाने ले गया था। इस बीच डॉक्टर ने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। वह अल्ट्रासाउंड कराकर दोबारा डॉक्टर के पास आया। डॉक्टर ने उसकी पत्नी को कुछ दवा खाने को दी। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। वह दर्द से छटपटाने लगी। डॉक्टर ने अपना पल्ला झाड़ कर उसे शहर के मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल भेज दिया। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच उसका गर्भपात हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस बीच झोलाछाप डॉक्टर ने उसे आश्वासन दिया कि वह इलाज कराने में उसकी मदद करेगा। इस बीच अस्पताल में इलाज के 50 हजार रुपये का बिल राजू को थमा दिया। जिसको देखकर राजू के होश उड़ गए। राजू ने जब डॉक्टर से मदद करने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसको लेकर राजू ने थाना भोजीपुरा में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उसकी पत्नी की हालत में भी सुधार हो न होने पर चिंता सता रही है। अब वह इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से करेगा।।
बरेली से कपिल यादव