लखनऊ- राजधानी के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में सोमवार को बड़ी लापरवाही सामने आई । जहां पार्क की झील में 6 साल के बच्चे कृष्णा की डूबने से मौत हो गई थी। मंगलवार को पार्क के सुरक्षा कर्मियों और एलडी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मृतक कृष्णा के शव को पार्क के गेट के सामने रख कर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की । मौके पर पहुंचे एलडीए और पुलिस अधिकारियो ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाकर नाराज लोगो को शांत कराया ।
बता दें कि सोमवार को झील में नहाते वक्त कृष्णा की डूबने से मौत हो गई थी । झील में 2 से 3 नहाने गए थे उसी दौरान 6 साल का कृष्णा की डूब कर मौत हो गयी थी। जिसके बाद आनन-फानन में पार्क के सुरक्षा कर्मी उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । परिजनो का आरोप था की सुरक्षा गार्डों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
वहीँ इस मामले को लेकर एलडीए और पार्क के सुरक्षा कर्मी चुप्पी साधे रहे । एलडीए अधिकारी /डिप्टी डायरेक्टर हार्टी कल्चर एसपी सिसोदिया ने कहा है कि एलडीए और पुलिस जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही पार्क में आगे से ऐसी कोई घटना न हो इसके लिए सख्त कदम उठाय जायेंगे ।