बरेली। झांसी मे किसानों से कमीशन प्राप्त करने के बाद भी मूंगफली की खरीद न करने पर पूर्व मंत्री तथा ट्रैक्टर चालक सहित 50 लोगों पर मुकदमा लिखे जाने के विरोध मे शनिवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया। शनिवार को बरेली महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि बीती 26 दिसंबर को यूपी के झांसी मे किसान अपनी मूंगफली बेचने के लिए मंडी पहुंचे जहां पर उनसे 1400 रुपए से लेकर 1600 रुपए वसूले गए। मूंगफली की खरीद न करने पर किसान मूंगफली से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी पहुंचे थे। जहां पर उनकी शांतिपूर्ण ढंग से एडीएम वरुण कुमार त्रिपाठी से बातचीत हुई। इसके बाद डीएम अवनीश कुमार से उनके चेंबर मे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की बातचीत हुई। जिस पर किसानों मूंगफली की ट्रैक्टर ट्रालियों को भोजला मंडी ले जाने को कहा गया परंतु इसके बाद होमगार्ड हरप्रसाद की तहरीर पर मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रैक्टर चालक रामपाल सिंह सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया जबकि ऐसी कोई भी घटना नही हुई। जिला अथवा महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली में इसको लेकर डीएम कार्यालय बरेली पहुंचकर कहा कि पूर्व मंत्री व किसानों पर लिखा गया मुकदमा फर्जी है कोई मारपीट नही हुई है इसको लेकर उन्होंने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया है और झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव