झांसा देकर छात्रा के कान से बाली नोंचकर फरार हुई महिला

शेरकोट/बिजनौर- दिन पर दिन बढ़ती आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही ऐसा ही मामला आज शेरकोट में देखने को मिला। स्कूल से आ रही प्राइमरी की छात्राएं मजमा देखने लगी देखा तो वहां चादर बेचने वाले दो औरतें थी औरतों ने छात्राओं से कहा कि बेटा आपकी मम्मी चादर लेना चाहती थी आप अपने घर ले चलो हमें तभी वह दोनों महिलाएं उन छात्राओं के साथ चलने लगी और रास्ते में उनके काम से सोने की बाली खींचकर उन्हें धक्का देकर फरार हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शेरकोट के प्रसिद्ध तनिष्क नाम के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक प्रदीप कुमार यादव की दो पुत्रियां स्कूल से लौट रही थी कि अचानक उन्हें दो महिलाएं जो कि कपड़ा बेचने वाली थी बच्ची ने बताया की उन्होंने कहा आप अपने घर ले चलो आपकी मम्मी चादरे लेने के लिए कह रही थी जैसे ही बच्ची गली में पहुंचे और सुनसान माहौल दिखा वैसे ही दोनों महिलाओं ने बच्चे के कान से कुंडल झपट लिए और बच्चियों को धक्का देकर फरार हो गई ।एसओ शेरकोट पंकज तोमर के अनुसार तहरीर मिल गई है और चोर महिलाओं की छानबीन शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट शेरकोट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *