बरेली/फ़तेहगंज पश्चिमी – नैशनल हाइवे पर ज्वार से भरा ट्रक 33 हजार की लाइन के खम्बे पर पलटा कंडेक्टर घायल।जानकारी के अनुसार ड्राइवर ओम प्रकाश निवासी सुजानगढ़ जिला चुरु राजस्थान बॉस के साथ कंडक्टर किशोर निवासी गांव घंसू हिसार हरियाणा ट्रक में भुसावल महाराष्ट्र से ज्वार लेकर रामपुर जा रहे थे तभी सुबह 5:00 बजे उनासी चौराहा पर ट्रक रोककर टायर देखने लगे तभी ट्रक अचानक आगे बढ़ गया और जाकर खाई में 33 हजार की लाइन का खंभा लगा था। उस पर जाकर पलट गया लाइट आ रही थी तो तारों में बहुत ज्यादा चिंगारी उठी उसके पीछे कंडक्टर किशोर भागा तो उसके भी करंट लग गया और उसका एक दहिना पैर घायल हो गया वहां पर मौजूद होटल वालों ने लाइनमैन को फोन कर बिजली का सेट डाउन कराया नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। 33 हजार का खम्बा टूटने से लाइन के तार टूट गये जिससे कस्बा सहित आसपास के गाँवो में पूरे दिन बिजली नही आई।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट