फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बरेली ने लोगों से भारत सरकार की ओर से तैयार किए गए आरोग्य सेतु एप को ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील की है। कहा कि इस एप से सभी को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और वे खुद और आसपास के लोगों को इस घातक वायरस से सुरक्षित रख पाएंगे। शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह व जिले के महामंत्री कपिल यादव ने बताया कि आरोग्य सेतु मोबाइल एप को गूगल प्ले व एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन हिदी व अंग्रेजी सहित कुल 11 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। यह एप्लीकेशन उपयोगकर्ताओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के टिप्स की जानकारी देगा। इसे मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल का ब्लूटूथ व जीपीएस ऑन करेंगे, तो यह एप सक्रिय होकर आपके आसपास कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी देगा। यह हरे और पीले रंग के कोड में आपको जोखिम के स्तर को दिखाता है। साथ सुझाव देता है कि यदि आपको ग्रीन में दिखाया जाता है, तो मतलब आप सुरक्षित हैं अगर आपको पीले रंग में दिखाया जाता है, तो आपको बहुत जोखिम है। इस दशा में तत्काल अपने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।।
– बरेली से कपिल यादव