बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड में आज दिनांक 30सितंबर 2018 को बिहार ज्ञान विज्ञान समिति ,समस्तीपुर का जिला सम्मेलन उषा उत्सव पैलेस,सिंघियाघाट में सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता अध्यक्षमंडली के सदस्य राकेश कुमार,श्यामसुंदर महतो,सुचिता कुमारी के द्वारा किया गया।संचालन जयकृष्ण कुमार ने किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने ज्ञान विज्ञान समिति के लक्ष्य और प्रासंगिकता पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि बौद्धिक हथियार से समाज की कुप्रथाओं,कुरीतियों और अंधविश्वास पर प्रहार किया जा सकता है।इससे समाज की अंतिम इकाई को जागरूक कर उसके हाथ मे उसके अधिकार को सौंप सकते हैं।जनांदोलन इस समय की मांग है।बिहार ज्ञान विज्ञान समिति ने हमेशा सबका विकास,सबका अधिकार में विश्वास किया है।इसलिए इस समिति ने चिंतन कार्यशालाओं के निष्कर्ष को लागू करने का दबाब सरकार पर डाला और सफलता पूर्वक लागू भी करवाया।शिक्षा का अधिकार,सूचना का अधिकार,काम का अधिकार,भोजन का अधिकार समेत कई जनोन्मुखी कार्य का धरातल पर उतरना इसी समिति की देन है।कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव दिलीप पंजियार,पूर्व जिला सचिव राजा राम महतो,शिवजी प्रसाद,श्याम सुंदर महतो,पूर्व जिला संगठन सचिव हेमंत कुमार,पूर्व कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,प्रभु नारायण झा,रामाश्रय दास, अर्जुन कुमार,चंदन कुमार राय,विष्णुदेव भारती, राम बिहारी ,अर्जुन प्रसाद,राज शंकर सहनी, अमित कुमार मधुकर,राजीव रंजन,उदय कुमार राय,उमा शंकर,सुधीर कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
-रंजीत कुमार, विभूतिपुर प्रखंड- समस्तीपुर- बिहार।
ज्ञान- विज्ञान सम्मलेन सिंधिया घाट में हुआ सम्पन्न
