बिहार: हजीपुर(वैशाली) जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड के परसौनिया स्थित गुदरी में नवम्बर 2018 को सुबह 11 बजे से कृषक कल्याण पुस्तकालय द्वारा “ज्ञान विज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया है। साथ ही छात्रवृत्ति वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में “दी इम्पेरियल सेंट्रल स्कूल सारण” बेस्ट मॉडल पब्लिक स्कूल जन्दाहा, सन्त जोसफ पब्लिक स्कूल महुआ, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम सिंघाड़ा, आर्यन सेंट्रल स्कूल हरपुर तथा एसआरसी एकेडमी राजापाकर भाग लेंगें। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा एसएसबी कमांडेंट करेंगे। कार्यक्रम के प्रायोजक कृषक कल्याण समिति के सदस्यगण तथा सह प्रायोजक श्रेया इंटरप्राइजेज, रेखा एचपी गैस एजेंसी, आर के डेयरी तथा जदयू महा सचिव डॉ0 आसमा प्रवीण उपस्थित रहेंगी।
– नसीम रब्बानी, पटना बिहार