झांसी : यूपी-एमपी के बॉर्डर की समीक्षा बैठक करने डीजीपी झांसी पहुंचे. डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने फीता काटकर शहर कोतवाली का उद्घाटन किया।उद्घाटन करने के बाद डीजीपी ने कोतवाली का निरीक्षण किया।
वहीं शहर कोतवाली में नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झांसी कोतवाली यूपी का सबसे अच्छा पुलिस स्टेशन है. इसका रूपांतरण मॉडल तकनीक के साथ हुआ है. जैसे कोतवाली का स्वरूप बदला है. वैसे ही पुलिस अपना चरित्र और व्यवहार भी बदले.
डीजीपी ने बताया कि झांसी शहर कोतवाली उत्तर प्रदेश पुलिस का पहला ऐसा स्टेशन है, जिसका पूरी तरह से रूपांतरण हुआ है. जब मैंने पुलिस महानिदेशक का पद ग्रहण किया था, उस समय मेरे जेहन में दो बातें आई थी.
पुलिस की कार्यप्रणाली कैसी होगी इसका आकलन मैं नहीं करूंगा, बल्कि समाज करेगा.
साथ ही समाज के लोगों को यह देखना होगा कि हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं या नहीं और दूसरी चीज हमारी विश्वसनीयता कितनी बढ़ी है. हम सभी ने मिलकर यूपी पुलिस को आगे बढ़ाने की कोशिश की है.
हमने पिछले डेढ़ साल में अपराध और अपराधियों पर काबू पाया है. आज पूरे यूपी के किसी भी शहर में ऐसा संगठित अपराध नहीं है, जिसमें समूह बनाकर अपराधी काम कर रहे हों. यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इसका पूरा श्रेय यूपी गवर्नमेंट को जाता है. पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने की पूरी स्वतंत्रता मिली है. हमने कोतवाली के चेहरे को बदला है. हम चाहते हैं कि कोतवाली का चरित्र और व्यवहार भी बदले.
मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में झांसी की पुलिस बहुत अच्छा कार्य करेगी. साथ ही एक ऐसा उदाहरण पेश करेगी, जिससे यह साबित होगा कि वह यूपी के किसी भी हिस्से की पुलिस हो सभी का एक ही जैसा चेहरा है. हम अपराध और अपराधियों पर काबू पा चुके हैं. अब जनता के दिलों को जीतना है. जब हम समाज के दुर्बल व्यक्ति को न्याय दिलाने में सक्षम होंगे तभी हमारा संकल्प पूरा होगा.
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)