बरेली। शहर के कुतुबखाना पुल के बाद अब चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने की डेट फाइनल कर दी गई है। सेतु निगम के अफसरो ने दावा किया है कि जुलाई तक पूरा करने के बाद ब्रांच पुल को एक अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले अप्रैल मे काम पूरा करने का दावा किया गया था। बजट न मिलने के कारण दोनों पुलों को जोड़ने के लिए ब्रांच पुल बनाने का काम साल 2021 से अटका था। तमाम पैरवी के बाद लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिसंबर मे 15 करोड़ रुपये का बजट मिल पाया। सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार के अनुसार 95 मीटर लंबा ब्रांच पुल मंदिर के ऊपर से निकोगा। इसके लिए छह मे से पांच पिलर बनकर तैयार है। दोनों पुलों के बीच 42 मीटर लंबा स्टील गर्डर रखा जाना है। यह काम दिल्ली की बीसी इन्फ्रा कंपनी ने शुरू कर दिया है। काम जुलाई 2024 मे पूरा करने की डेडलाइन है जो इससे पहले ही पूरा कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव