चंदौली- खबर चंदौली जनपद के पीडीडीयू जक्शन से जहा आज जीआरपी ने चोरी की 53 मोबाईल फोन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बता दे की पूरा मामला पीडीडीयू जक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का है जहाँ जीआरपी ने संदिग्ध ब्यक्तिओ की चेकिंग कर रही थी कि प्लेटफार्म संख्या एक पर एक ब्यक्ति को देखा जो कि ट्रेन आने के इंतजार कर रहा था। जीआरपी द्वारा उक्त ब्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 53 एंड्राइड फ़ोन बरामद हुई।
वहीं इस बारे में जीआरपी कोतवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है जिसके पास से 53 एंड्राइड फ़ोन बरामद हुआ है।बरामद मोबाइल की कीमत 11 लाख आकी गयी है। ये छोटे बच्चों से बनारस, आजमगढ़, जौनपुर जैसे बड़े शहरों में मोबाइल चोरी करवाता था । और चोरी की गई मोबाइल मालदा में ले जाकर बेचते हैं।यहीं इनके द्वारा चोरी की गई मोबाइल बांग्लादेश में भी बेची जाती है।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की की जा रही।
रंधा सिंह चन्दौली