वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना प्रभारी अशोक दुबे के नेतृत्व में अपने हमराहियों के साथ बीती रात सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया ऑटो स्टैंड के पीछे तीन व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे पुलिस के जवान दौड़ाकर पकड़ा थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम इजहार चंदापुर रेलवे क्रॉसिंग थाना लोहता दूसरा कौशल जमील धनीपुर थाना लोहता तीसरा मोहम्मद श्याम मीना बाजार लोहता थाना निवासी तलाशी लेने पर 200 ग्राम नशीला पाउडर चोरी करने का औजार पेचकस व अन्य सामान इसमें सोने की चैन पायल कान का झुमका वह ₹11 नगद बरामद की हुई टीम में मुख्य रूप से विनय कुमार सिंह प्रभारी भदोही जीआरपी सुधीर कुमार आर्य जय प्रकाश यादव कांस्टेबल भदोही रंजीत प्रसाद इत्यादि जीआरपी पुलिस सुधीर कुमार आर्य ने मीडिया के सामने बताया किए हिस्ट्रीशीटर थे वह ट्रेनों में जहरखुरानी का काम करते थे।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी