चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक मोबाइल व 7100 रुपये नगदी बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक जीआरपी प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म चेकिंग पर निकले थे।इसी क्रम प्लेटफार्म संख्या 7/8 के पश्चिमी छोर पर खड़े तीन युवक पुलिस को आता देख खिसकने लगे। शंका होने पर जवानों ने तीनों को पकड़ लिया और उनलोगों की तलाशी ली तो उनलोगों के पास से चोरी की एक मोबाइल व 7100 रुपये नगदी बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान उनलोगों ने अपना नाम क्रमशः सूरज कुमार गुप्ता,गुड्डू कुमार व चंदन राय बताया। बरामद मोबाइल व रुपये को चोरी का होना बताया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
रंधा सिंह चन्दौली