फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर मे गणतंत्र दिवस पर स्कूलों व कालेजो में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। शहर के जीआरएम स्कूल, अल्मा मातेर, माधव राव सिंधिया, डीपीएस, सेक्रेड हार्ट्स, सेंट मारिया, विद्या भवन, एमबी इंटर कालेज, जीआरएम डोहरा मोड़, मदर्स, साबरी स्कूल, पद्मावती अकादमी, केवी एयरफोर्स, गुरु गोविंद सिंह इंटर कालेज, एसएसवी कालेज आदि में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजे। रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति ने ध्वजारोहण किया। जेडी ऑफिस में जॉइंट डायरेक्टर राकेश कुमार, बीएसए दफ्तर में बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह और डीआईओएस कार्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक ने झंडारोहण किया। वही माधवराव सिंधिया स्कूल में गणतंत्र दिवस पर प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। प्रबंधक डॉ सौरभ अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि आज के ही दिन वर्ष 1950 में हमारे देश ने एक गणतंत्र का रूप लिया था। देश में संविधान को लागू किया गया था। आज हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम संविधान का पालन और उसकी रक्षा करे। जीआरएम स्कूल में प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने ध्वजारोहण किया। छात्र-छात्राओं ने भारत मां की जय के नारे लगाए। छात्रों ने देशभक्ति के तराने प्रस्तुत किये। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने सिविक सेंस विकसित करने पर जोर दिया। कहा कि एक देश के नागरिक अपने कर्तव्यों का किस तरह से पालन करते हैं उसी से यह तय होता है कि वह देश कितना विकसित है। मदर्स पब्लिक स्कूल में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्धक राजेश यादव ने ध्वजारोहण से किया। कक्षा 11 की छात्रा निधि सिंह ने गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा 8 की छात्रा अनवी गुप्ता ने ऐ मेरे वतन के लोगो गीत गाया। कक्षा सात के छात्रों ने मौलिक अधिकारों से सभी को जागरूक करते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की। कक्षा नौ के छात्रों ने जय भारत वन्दे मातरम गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने कहा कि हम सभी को उन देशभक्तों के जीवन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। जिन्होंने अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिए।।
बरेली से कपिल यादव