लखीमपुर खीरी-खीरी टाउन आर० एम० पी० महाविद्यालय सीतापुर मे आयोजित राजनीति बनाम राष्ट्रवाद बिषय पर डिबेट मे भाग लेकर लौटी खीरी टाउन निवासी आर्य कन्या महाविद्यालय लखीमपुर की एम ए प्रथम वर्ष (हिन्दी )की छात्रा कु प्रिया सिह ने बताया कि आज मेरे अन्दर इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए जो आत्म विश्वास जगा है वो हमारे आदर्श फातिमा फाउंडेशन आफ इगलिश लैंग्वेज के डायरेक्टर डा नजर अंसारी की सरपरसती का कमाल है ।डा नजर अंसारी वास्तव मे सच्चे समाज के रहनुमा है उनकी सरपरसती और बच्चो व शिक्षा के प्रति समर्पण सराहनीय है डा नजर अंसारी कई वर्षो से अपने ही संसाधनो से छात्रो को निशुल्क इंग्लिश की शिक्षा दे रहे है । डा० नजर अंसारी मे अपार आत्मविश्वास और ज्ञान का भंडार है । निस्वार्थ भावना से अब तक हजारो बच्चो मे आत्म विश्वास जगा चुके है ।
– लखीमपुर से हसन जाज़िब आब्दी
जिले का नाम रौशन करने वाली प्रिया सिह ने डा0 नजर अंसारी को बताया अपना आइडियल
