बरेली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदियों का सामान ले जाने पर जिला जेल में एक हफ्ते के लिए रोक लगा दी गई है। जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया की सोमवार से एक हफ्ते तक अब कोई भी सामान नहीं लिया जाएगा। कोरोना से बचाव के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। जिला जेल में डिप्टी जेलर अंजनी गुप्ता बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर गुरुवार को 62 बंदियों और स्टाफ के 40 सदस्यों का एंटी जन किट से टेस्ट कराया गया था। इसमें 10 बंदी पॉजिटिव पाए गए थे। इससे पहले एक बंदी इलाज के दौरान केजीएमयू लखनऊ में पॉजिटिव पाया गया था। बाद में उसकी लखनऊ में ही मृत्यु हो गई थी। अब जो बंदी पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जेल में कोरोना से बचाव के सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।।
बरेली से कपिल यादव