बरेली। जिला जेल का डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण व जिला जज रेणु अग्रवाल ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। जेल में अफसरों को सब कुछ ठीक मिला। शुक्रवार को दोपहर अचानक आला अधिकारी जिला जेल पहुंचे। जहां जेल में बैरकों की स्थिति देखी और बंदियों से बातचीत की। इसके बाद जेल परिसर में लगाए गए पौधों व अन्य भवनों का निरीक्षण किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि रूटीन के तहत जेल का निरीक्षण किया गया। जहां कोई कमी नहीं मिली। इस दौरान जिला जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह समेत जेल के कई अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव