चन्दौली- खबर चंदौली से है यहां जिला अस्पताल से 2 दिनों से लापता युवक का शव एनएच 2 के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई।
मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के गंज ख्वाजा का है जहां आज सुबह हाईवे के किनारे अज्ञात युवक का शव पर पहुची अलीनगर पुलिस काफी देर तक अज्ञात शव के शिनाख्त में जुटी रही। कुछ समय बाद शव की शिनाख्त अलीनगर थाना क्षेत्र के ही आलमपुर गांव निवासी एक अधिवक्ता के पुत्र के रूप में हुई। मृतक के पिता के अनुसार उन्होंने करीब 1 सप्ताह पूर्व अपने पुत्र को चंदौली के संयुक्त जिला अस्पताल के वार्ड नंबर 6 में इलाज के लिए भर्ती कराया था जहां 4 फरवरी से उनका पुत्र अपने बेड से लापता था।काफी तलाश किए जाने के बाद मृतक के पिता ने उसकी गुमशुदगी चन्दौली कोतवाली में दर्ज करा दी और अपने पुत्र की तलाश में जुटा रहा। आज सुबह हाईवे के किनारे जब अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना आई तो अपने लापता पुत्र की तलाश में जुटे अधिवक्ता मौके पर गए और उसने शव की शिनाख्त अपने पुत्र के रूप में की। फिलहाल अधिवक्ता ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए अली नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट…रंधा सिंह चन्दौली