बरेली। जिला अस्पताल मे पानी के टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। कार्य करते समय पानी की पाइप लाइन फट गई और जिला अस्पताल मे पानी भर गया। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल मे पीने के लिए पानी का टैंक बन रहा है। जिससे अस्पताल मे आने वाले हर व्यक्ति को साफ सुथरा पानी पीने को मिल सके। पानी टैंक के निमार्ण कार्य के चलते किसी कारण पानी की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने से जिला अस्पताल के होमियोपॉथिक दवा रुम के बराबर में बना जनरेटर कमरा और कई दीवारें भी तोड़नी पड़ी। जिससे काफी नुकसान हो गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पानी के टैंक को बनाते समय पानी की पाइप लाइन फट गई। टैंक बनने वाली जगह पर काफी गहरा गड्डा खोदा गया था पानी की पाइप लाइन फटने से उस गड्डे मे उपर तक पानी भर गया। कर्मचारी जनरेटर की मदद से पानी को बाहर निकालने का काम कर रहे है। पानी की पाइप लाइन फटने से अस्पताल में काफी नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिला अस्पताल में पीने के पानी का टैंक बन रहा है। टैंक बनने का कार्य अभी जल्दी में शुरु हुआ है। टैंक बनाने के लिए दीवारें और एक बड़ा कमरा भी तोड़ा गया था। निमार्ण के लिए एक काफी गहरा गड्डा खोदा गया था। गड्डा खोदते समय अचानक पानी की पाइप लाइन फट गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। प्रशासनिक अधिकारी पूजा चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल मे पीने के पानी का एक बड़ा टैक बन रहा है जिसके निमार्ण के चलते जमीन मे पड़ी पानी की पाइप लाइन फट गई है। इसी कारण अस्पताल में पानी भर गया है। टूटी हुई पाइप लाइन को जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव