जिलाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर कार्यालय प्रकोष्ठ में थल सेना भर्ती द्वारा आर्मी रिक्रूटमेंट की हुई बैठक

बिहार: मुज़फ़्फ़रपुर, रैली को लेकर भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा आर्मी रिक्रुमेंट रैली को लेकर जिलाधिकारी के कार्यलय प्रकोष्ठ में एक बैठक हुई।मालूम हो कि उक्त रैली 7 जनवरी 2019 से 20 जनवरी 2019 तक चक्कर मैदान मुजफ्फरपुर में आयोजित है। जिसमे लगभग 50000 अभियर्थी शामिल होंगे।बैठक में रिक्रुमेंट रैली के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। भर्ती स्थल पर टेंट,शामियाना, माइक एवं अन्य आवश्यक कराने हेतु जिला नजारत उपसमाहर्ता को निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को रैली स्थान के आस- पास चारो ओर मजबूत और सुरक्षित बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी,पूर्वी और पुलिस उपाधीक्षक नगर विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।वही भर्ती स्थल और उसके आस -पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर आयुक्त को दी गई है। बैठक में उपस्तिथ कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी को निर्देश दिया गया कि सेना के पदाधिकारियों /कर्मियों के ठहराव स्थल और रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करेंगे। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि रैली स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। रैली ये अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई आवश्यक निर्देश एस डी ओ पूर्वी और नगर उपाधीक्षक को दिया गया। बैतक में भीड़ तंत्र को नियंत्रित करने और ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर भी कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक में वरीय आरक्षीअधीक्षक,उप विकासः आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी,सिविल सर्जन, नजारत उप समाहर्ता,प्रभारी पदाधिकारी ,सामान्य शाखा एवं सेना के अधिकारीगण तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।।

अंजूम सहाब, ब्यूरोचीफ- मुज़फ़्फ़रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।