मुरादाबाद- पोलियो वायरस भारत से समाप्त हो चुका है,परंतु पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान ,अफगानिस्तान,नाइजीरिया में इस वायरस का खात्मा नहीं हुआ है।जिसके कारण भारत में इस वायरस का खतरा बना हुआ है।इसलिए यहाँ बचाव के लिए पोलियो की ड्राप्स पिलाई जा रही है।
आज पोलियो रविवार के अवसर पर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0विनीता अग्निहोत्री,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी(प्रतिरक्षण) डॉ0 रनवीर सिंह,डिवीज़नल वार्डन अशोक गुप्ता,सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता,प्रभारी सहायक उपनियंत्रयक गुलाम नवीं, पोस्ट वार्डन राजेश गुप्ता ने मानसरोवर कन्या इंटर कॉलेज,नवीन नगर,मुरादाबाद मे पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर बूथ का उदघाटन किया।