जिलाधिकारी ने परस्पर सहयोग की भावना से मिलकर काम करने का अधिवक्ताओं का किया आह्वान

*अधिवक्ता समाज की सेवा करते हैं और लोगों को न्याय दिलाने में मदद करते हैं-कौशल राज शर्मा जिलाधिकारी

*एसएसपी प्रभाकर चौधरी की नसीहत शार्टकट अपना कर सफलता नहीं मिल सकती

*कठिन परिश्रम करेंगे तो अवश्य आगे बढ़ेंगे-प्रभाकर चौधरी एसएसपी

वाराणसी – दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप समाज की सेवा करते हैं और लोगों को न्याय दिलाने में मदद करते हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने परस्पर सहयोग की भावना से मिलकर काम करने का अधिवक्ताओं का आह्वान किया। गरीब और कमजोर वर्ग की सहायता कर उन्हें शासन-प्रशासन के कार्यों की जानकारी देते हैं और उनकी मदद करते हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी के साथ काम करुंगा। उन्होंने वकालत में आने वाले नये लोगों को नसीहत दी, कि शुरु में कठिन परिश्रम करेंगे तो अवश्य आगे बढ़ेंगे, शार्ट कट तरीके अपना कर सफलता नहीं मिल सकती।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।