हरदोई-जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अफसरों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक समय सीमा में करें। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संयुक्त रूप से टीम बनाकर गांवों में जायें और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध FIR दर्ज करते हुए एन्टी भूमाफिया के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
खराब हैण्डपम्पों के सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि साधारण मरम्मत योग्य हैण्डपंपों को एक दिन ठीक करायें तथा रिबोर तीन दिन में करायें जायें। आवास एवं शौचालय के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह निर्माण कार्य तय समय में किया जाये तथा किसी अपात्र को आवास का लाभ न होने दिया जाये। राशन वितरण के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी सुनील को निर्देश दिये कि राशन वितरण में पूर्ण पारिर्दशिता बरती जाये तथा पात्रों को प्रत्येक माह राशन वितरण किया जाये।
रिपोर्ट-राजपाल सिंह बिलग्राम हरदोई