आज़मगढ- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा जिला महिला अस्पताल से पल्स पोलियों रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह पल्स पोलियों रैली जिला महिला अस्पताल से शुरू होकर शंकर जी मूर्ति, चौक, सब्जी मण्डी, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर होते हुए हर्रा की चुंगी जिला अस्पताल में जाकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। इस सभा को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके मिश्र द्वारा सम्बोधित किया गया। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील किया कि पोलियों के दिन अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर आकर पोलियों की ड्राप अवश्य पिलायें। उन्होने बताया कहा कि “एक भी बच्चा छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा“। इस पल्स पोलियों रैली में वेदान्ता हॉस्पिटल, लक्षीरामपुर अस्पताल, दुर्गा जी नर्सिग कालेज समेदा तथा मिशन अस्पताल के नर्सो एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डा0 एके मिश्र, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, एसीएमओ डा0 वाई के राय, डा0 अशोक पटेल, सीएमएस अध्यक्ष डा0 विनय यादव, डा0 गणेश नायर एसएमओ ,डब्लूएचओ, प्रवेश मिश्रा, बिलाल यूनीसेफ, पूनम शुक्ला यूएनडीपी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़