जिलाधिकारी ने किया प्राइमरी विधालय की कक्षाओं का निरीक्षण

आजमगढ़- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अम्बारी के प्राथमिक स्कूल अम्बारी प्रथम इंग्लिश मिडियम ब्लाक पवई के प्रांगण में स्थित चिल्ड्रेन बैंक को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्राइमरी विद्यालय के कक्षाओं का भी निरीक्षण किया गया। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा छात्रों से गणित के सवाल भी पूछे गये, जिसका छात्रों द्वारा सही जवाब दिया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने उनका उत्साहवर्धन किया। इसी के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट क्लास, शौचालय तथा पाॅण्ड्स (तालाब) तथा स्कूल के प्रांगण का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि चिल्ड्रेन बैंक मे केवल वर्तमान में इस स्कूल के अध्ययनरत छात्र,छात्राएं ही जमा एवं निकासी कर सकेंगे। बैंक में एक दिन मे जमा करने की अधिकतम सीमा 10 रू0 होगी। छात्र एवं छात्रा विद्यालय मे शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात सम्पूर्ण जमा धनराशि अभिभावक की उपस्थिति में प्राप्त कर सकेंगे। छात्र एवं छात्राएं अपने खाते से संबंधित जमा रशीद तथा बैंक स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में ऋण की कोई सुविधा नही है। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अध्यापकों से कहा कि सभी बच्चे मिट्टी की तरह हैं, इनको जिस आकार में ढ़ालेंगे ये उसी आकार में ढ़ल जायेंगे, इस कारण बच्चों के अन्दर अच्छे गुणों का विकास करें, जिससे ये बच्चे आगे चलकर अपने जनपद, प्रदेश तथा देश का नाम रौशन करें। उन्होने कहा कि प्राथमिक शिक्षा जीवन का आधार है। उन्होने अध्यापकों से कहा कि आप अपना पढ़ाने का उत्साह बनाये रखें। उन्होने अध्यापकों से कहा कि प्रत्येक कक्षा से बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर अच्छे बच्चों का चयन करें तथा उनका सहयोग करें, जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं उनको अतिरिक्त समय देकर उनमें सुधार लायें। उन्होने अभिभावकों से भी अपील किया कि अध्यापकों का सम्मान करें और अपने बच्चों से पढ़ाई के समय घर का कार्य न करायें। इस अवसर पर बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश यादव, पूर्व विधायक फूलपुर श्याम बहादुर यादव, त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, ग्राम पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 श्याम प्रसाद यादव, इनोवेटिव पाठशाला के कोआर्डिनेटर नवनीत श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक,अध्यापिकाएं तथा छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।