उत्तराखंड/सतपुली – जिलाधिकारी गढ़वाल कार्यभार संभालने के बाद लगातार विभागीय कार्यालयों का औचिक निरीक्षण जारी।जिससे विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। 2 मार्च को कल्जीखाल ब्लॉक कार्यालय के औचिक निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत घण्डियाल क्षेत्र में विकास कार्यो की औचिक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में हाल में पौड़ी – कांसखेत-घण्डियाल बनेख सड़क पर हुए घटिया पेंटिग की भी शिकयत की थी।
जिसमें आज उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा एवं लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को साथ लेकर कांसखेत से लेकर बनेख तक 6 किलोमीटर सड़क का जांच की जिसमें कही जगह पर पूरी पेंटिग उखड़ हुयी पायी गयीं। उन्होंने जांच करने और औचिक निरीक्षण के बाद बातया की पेंटिग की गुणवत्ता ठीक नही है। जिसकी रिपोर्ट आज ही जिलाधिकारी को सौंफ दी जाएगी इस अवसर पर पूर्व में शिकयत करने वाले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद नैथानी ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार,ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन रिटायर्ड एन एस नेगी समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी,श्रीमती पुष्पा देवी श्रीमती भगेश्वरी देवी आदि मौजूद थे।साथ घण्डियाल में बना अनैतिक तरीके से स्पीड ब्रेकर जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही थी एसडीएम श्याम सिंह राणा ने तत्काल स्पीड ब्रेकर को हटाने के आदेश दिए ।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल