मीरजापुर-मामला विकास खण्ड पटेहरा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने मड़िहान में मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर खाद्यान की मांग को लेकर तहसील के मुख्य गेट को बंद कर दिया।समझाने पहुँची पुलिस को देख अंत्योदय कार्ड धारक आक्रोशित हो गये शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।जानकारी होते ही जिलाधिकारी अनुराग पटेल ग्रामीणों को आश्वासन दिया कहा कि जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवायी की जाएगी।इस सम्बन्ध में तहसीलदार को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
प्रधान संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह व पटेहरा कला के ग्राम प्रधान अमृतलाल कोल के नेतृत्व में सैकड़ो अंत्योदय लाभार्थियों का आरोप था कि मड़िहान तहसील में 53गांव के 2558लोगों को सुखाराहत अनुदान पैकेज देना था।तहसील प्रशासन की लापरवाही से किसी को दो तीन बार मिल चुका।सैकड़ो लाभार्थी योजना जे बंचित रह गए।वितरण के लिए लगाये गये क्षेत्रीय लेखपाल व तहसील कर्मियों द्वारा लाभार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।जिलाधिकारी के समझाने पर ग्रमीण शान्त हुए।गेट खुलने के बाद अधिकारी तहसील से बाहर निकल सके।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट